राष्ट्रीयलखनऊ

असंतुलित होकर ट्रेन के नीचे गिरी बैंककर्मी, मौत

accident logoलखनऊ। कानुपर जाने के लिए चारबाग स्टेशन से ट्रेन पकडने के लिए दौड़ लगा रही महिला अस्ंतुलित होकर ट्रेन के नीचे गिरे गई। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हेा गयी। दूसरी ओर विभिूतिखण्ड क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। आलमबाग के ओमपुरी कालोनी निवासी उत्तम मौर्य सचिवालय में संविदा कर्मचारी हैं। इनकी पत्नी मनोरमा देवी (36) कानपुर स्थित जिला सहकारी बैंक की कर्मी थीं। जो सोमवार को कानपुर जाने के लिए चारबाग से ट्रेन पकड़ने के लिए गईं थीं। ट्रेन छूटते देख मनोरमा दौड़ लगाने लगीं। तभी असंतुलित होकर ट्रेन की चपेट में आकर लहूलुहान हो गई। वहां मौजूद लोगों ने जीआरपी की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मनोरमा मूलरूप से इलाहाबाद की रहने वाली थी। वह आलमबाग में किराए के मकान में अपने पति और दो बच्चे विभा व अंकित के साथ रहती थी। दूसरी ओर मूलरूप से कुर्सी रोड बसहरा गांव निवासी रामेश्वर (40) तार बिछाने का काम करता था। वह मौजूदा वक्त गोमती नगर के तम्वा गांव में रह रहा था। वह शौच के लिए रेलवे क्रासिंग गया था। जहां ट्रेन की चपेट में आने से रामेश्वर की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button