लखनऊस्पोर्ट्स

शमशुल हसन शम्सी क्रिकेट ट्राफी: आरईपीएल को आनंद ने दिलाई जीत

लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच आनंद आंबेडकर (22 रन देकर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की सहायता से आरईपीएल क्रूसेडर्स ने शमशुल हसन शम्सी क्रिकेट ट्राफी के लीग मैच में लखनऊ क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हराया. एलडीए स्टेडियम पर लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 81 रन बनाए.

हिमांशु शर्मा (30) और अभिनव कुशवाहा (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. आरईपीएल से आनंद ने 22 रन देकर पांच विकेट झटके. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरईपीएल ने प्रियांशु श्रीवास्तव (21), मनीष सिंह (20) की पारियों से 14 ओवर में 6 6विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिय. जीत में विजय यादव ने 11 और हिमांशु सिंह ने 10  रन का योगदान किया. लखनऊ क्रिकेट अकादमी से अमित यादव ने तीन विकेट झटके. शुक्रवार को अखिल इंफ्रा की टक्कर यूपी टिंबर से होगी.

अंडर-12 क्रिकेट ट्राफी: केडी सिंह और आस्का हॉस्टल ग्रीन को पूरे अंक

लखनऊ: आस्का हॉस्टल ग्रीन और केडी सिंह क्लब ने नीला चौधरी मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट ट्राफी के मैच में जीत के साथ पूरे अंक हासिल किये. गोमतीनगर स्थित अवध स्कूल ग्राउंड पर आस्का हॉस्टल ग्रीन ने एएस जिमखाना को पांच विकेट से हराया. एएस जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए. युगांक ने सवार्धिक 44 रन जबकि विवेक यादव ने 27 रन बनाये. आस्का हॉस्टल ग्रीन से आयुष कुमार ने तीन विकेट लिए. जवाब में नूर सिददीकी (31) और अनिकेत (19) की पारी से आस्का ग्रीन ने लक्ष्य को 25 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इसी मैदान पर खेले गए एक अन्य मैच में शिखर मिश्रा (नाबाद 87) की पारी से केडी सिंह ट्रेनीज  ने एलसीए हॉस्टल को 74  रन से हराया. केडी सिंह ट्रेनीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट खोकर 207  रन बनाए. जवाब में समीर (49) और गर्व (25) की पारी के बावजूद एलसीए 36.1 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई. केडी सिंह  से अली आबिदी ने चार जबकि शिखर मिश्रा ने तीन विकेट चटकाए.

Related Articles

Back to top button