राज्य
असम में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, बदरपुर रेलवे स्टेशन पर 15 अवैध रोहिंग्या शरणार्थी को हिरासत में लिया
गुवाहाटी: असम के करीमगंज जिले के एक रेलवे स्टेशन से शनिवार को पंद्रह संदिग्ध अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को पकड़ा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कंचनजंगा एक्सप्रेस से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने उन्हें बदरपुर स्टेशन पर हिरासत में ले लिया। वे अगरतला की यात्रा के लिए बदरपुर-अगरतला एक्सप्रेस में सवार होने की योजना बना रहे थे।
पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आए थे और त्रिपुरा जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में छह पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।