असम में कांग्रेस को झटका, बहुमत के करीब पहुंची बीजेपी, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी तय
एजेंसी/पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती जारी है. सुबह आठ बजे शुरू हुई काउंटिंग के कुछ ही देर बाद यह साफ होने लगा कि दो साल पहले शुरू हुई मोदी लहर के दम पर असम में बीजेपी बहुमत की ओर आगे बढ़ रही तो वहीं केरल में भी पहली बार पार्टी ने जीत का खाता खोला. शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता की वापसी के स्पष्ट संकेत हैं.
सुबह 9:10 बजे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 56 सीटों पर और लेफ्ट 21 सीटों पर आगे थी. असम में बीजेपी 16 और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे दिखी. केरल में लेफ्ट को तेज बढ़त मिलती दिखी. यहां लेफ्ट 73 और कांग्रेस 47 सीटों पर बढ़त बनाए थी. वहीं तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. जयललिता की AIDMK 29 और करुणानिधि की DMK 22 सीटों पर आगे दिखी.
सुबह 9:55 बजे असम में कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी बहुमत के करीब नजर आई. बीजेपी गठबंधन 55 सीटों पर आगे दिखा जबकि कांग्रेस 15 सीटों पर सिमटती नजर आई. पश्चिम बंगाल के रुझानों में टीएमसी 173, लेफ्ट 59 और बीजेपी 11 सीटों पर आगे दिखी. केरल में लेफ्ट 80, कांग्रेस 50 और बीजेपी एक सीट पर आगे. तमिलनाडु में एडीएमके 94 और डीएमके 54 सीटों पर बढ़त बनाए थी.
जीत के लिए भगवान के दर पर नेता
पश्चिम बंगाल की 294, तमिलनाडु की
234, केरल की 140, असम की 126 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर किसकी किस्मत चमकेगी और किसे झेलनी होगी हार, दोपहर बाद यह तस्वीर पूरी तरह साफ होगी.
– केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने तिरुवनंतपुरम में सेंट जॉन्स चर्च में पूजा की.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने गुरुवार सुबह कहा कि सभी राज्यों में ज्यादातर चरणों का मतदान शांतिपूर्ण रहा है, जो कि एक बड़ी संतुष्टि की बात है. उन्होंने मतदाताओं और राजनीतिक पार्टियों को धन्यवाद दिया.