स्पोर्ट्स

आईएसएल : ड्रॉ रहा केरल, मुंबई के बीच मैच

isl1

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

कोच्चि। केरला ब्लास्टर्स एफसी और मुंबई सिटी एफसी के बीच शनिवार को हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण का आठवां मैच गोलरहित ड्रॉ पर समाप्त हुआ। आईएसएल-2 में मुंबई की जीत का अभी खाता भी नहीं खुल सका है, वहीं केरल छह अक्टूबर को नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ विजयी आगाज करने में सफल रहा था। केरल शनिवार को 5-3-2 के टीम संयोजन के साथ मैदान में उतरा। इससे उसकी रक्षापंक्ति तो मजबूत हो गई, लेकिन उसके आक्रमण की धार कुंद पड़ गई। दूसरी ओर मुंबई के लिए पहले मैच में गोल करने वाले फ्रेडरिक पिकियोने और उन्हें गोल करने में असिस्ट करने वाले आशुतोष मेहता को इस मैच से बाहर रखा गया। मुंबई के लिए सोनी नोर्डे और सुभाष सिंह ने अच्छी शुरुआत की। नोर्डे और सुभाष ने गाब्रिएल फर्नाडीज के साथ मिलकर कई हमले किए, हालांकि वे एकबार भी सफल नहीं हो सके।
दोनों ही टीमों के मिडफील्डरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि वे अपनी-अपनी टीमों की रक्षापंक्ति के साथ ताल-मेल नहीं बिठा सके।
मध्यांतर के बाद भी मैच का हाल वैसा ही रहा। मुंबई अटैकिंग खेलती रही और केरल लगातार गोल बचाता रहा। केरल के गोलकीपर स्टीफेन बायवाटर ने इस बीच कई खूबसूरत बचाव किए। मुंबई के कोच निकोलस एनेल्का ने अंतत: पिक्वियोन्ने को डारेन ओ डीया की जगह मैदान में उतारा। पिक्वियोन्ने को मैच के 90वें मिनट में गुरविंदर ने सख्त टैकल किया और पिक्वियोन्ने गिर पड़े। इस पर मुंबई ने पेनाल्टी की अपील की, लेकिन रेफरी ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया।
अंतत: मैच गोलरहित ड्रॉ के साथ समाप्त करना पड़ा। इसके साथ केरल दो मैचों से चार अंक जुटाकर तीसरे पायदान पर है, जबकि मुंबई मात्र एक अंक के साथ छठे पायदान पर है। केरल मंगलवार को गत चैम्पियन एटलेटिको डी कोलकाता के साथ अगला मैच खेलेगा, जबकि मुंबई शुक्रवार को चेन्नइयन एफसी की मेजबानी करेगी।

Related Articles

Back to top button