स्पोर्ट्स

एशिया कप के लिए क्वालीफाई करे भारत : छेत्री

मुंबई (ईएमएस)। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि उनकी टीम एएफसी एशिया कप के लिये नियमित रूप से क्वालीफाई करके एक मानक तय करे। भारतीय टीम एशियाई कप क्वालीफायर के लिये तैयारी कर रही है, जिसमें पहला मुकाबला म्यामांर से होगा जो दोनों देशों के बीच एएफसी चैलेंज कप के 2014 चरण में पिछली भिड़ंत में विजेता रही थी। 

एशिया कप के लिए क्वालीफाई करे भारत : छेत्री

छेत्री ने आज कहा, “मैं सिर्फ यह मैच जीतना चाहता हूं। नियमित रूप से एएफसी एशिया कप के लिये क्वालीफाई करके हमें मानक तय करना होगा और अब यह समय इसे हासिल करने का है। इसी तरह आपको पता चलेगा कि आप सुधार कर रहे हो। म्यामांर के खिलाफ यह मैच हमारे लिये काफी अहम है क्योंकि इसमें हमारे पास क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है।” भारत की ओर से अबतक सर्वाधिक गोल करने वाले छेत्री ने कहा कि उन्हें और उनके खिलाड़ियों को म्यामांर को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। उन्होंने अंधेरी खेल परिसर में होने वाले अभ्यास सत्र से पहले कहा कि‘इस समय दक्षिण पूर्व एशिया में म्यामांर सबसे बेहतर टीम है। उसके खिलाफ जीत के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

Related Articles

Back to top button