स्पोर्ट्स

आईपीएल की ”बदनामी”, इस कंपनी ने लिया बड़ा निर्णय

cricket-1444359261मुम्बई। पेय पदार्थों की नामी-गिरामी कम्पनी पेपिस्को ने इंडियन क्रिकेट बोर्ड को नोटिस भेजकर आईपीएल की स्पॉन्सरशिप से हटने की मंशा जताई है। 
 इसकी वजह स्पॉट फिक्सिंग बताई गई है। सूत्रों के अनुसार कम्पनी ने अपने नोटिस में कहा है कि यह निर्णय खेल की हो रही ‘बदनामी’ के चलते लिया गया है।
एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, आईपीएल और बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि पेपिस्को ने आईपीएल से अपने सम्बंध तोडऩे का निर्णय लिया है। 
 पेपिस्को ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि वह इस दिशा में आगे बढ़ रही है। आईपीएल के एक सूत्र के अनुसार पेप्सी पिछले सत्र में ही अपने हाथ खींचना चाहती थी विशेषकर स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद। 
 पर बीसीसीआई ने उसे एक साल के लिए और मना लिया था। बीसीसीआई पेपिस्को के नोटिस मामले को बोर्ड की मुम्बई में 18 अक्टूबर को होने वाली बैठक में उठाएगा।
 सूत्रों के अनुसार पेपिस्को ने आईपीएल के मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी सुन्दर रमन को अपने इरादे के बारे में बताया था। रमन ने पेप्सी के इस कदम के बारे में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर को बताया था।

Related Articles

Back to top button