फीचर्डस्पोर्ट्स

आज क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

download (3)जिम्बाब्वे के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम अब इसके आखिरी मैच के लिए बुधवार को मैदान पर उतरेगी। अब यह मैच बस एक औपचारिकता रह गया है और भारत की कोशिश होगी कि वह इसे भी जीतकर मेजबान टीम क्लीन स्वीप कर दे। दो आसान जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम 11 में बदलाव के संकेत दिए थे। अब वह इस मैच में कुछ और युवाओं मौका दे सकते हैं।
अभी तक सीरीज एकतरफा रही है और अंतिम मैच में दर्शक कुछ रोमांच की उम्मीद कर रहे हैं। चूंकि अभी तक अभी तक टॉप थ्री बल्लेबजों को ही क्रीज पर समय मिला है इसलिए कप्तान धोनी बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव कर सकते हैं। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पहले ही मैच में शतक जमाया।

उन्हें और तीसरे नंबर पर उतरने वाले अंबाती रायुडू को आराम दिया जा सकता है। इनकी जगह फैज फजल को करुण नायर के साथ पारी की शुरुआत करने उतारा जा सकता है।

फजल ने 68 गेंद में 39 रन बनाए थे। रायुडू की जगह मनदीप सिंह ले सकते हैं जिन्हें 16 सदस्यीय टीम में फजल के साथ चुना गया था। धोनी तेज गेंदबाजी में बरिंदर सरन, धवल कुलकर्णी या जसप्रीत बुमरा में से किसी को आराम देकर जयदेव उनादकट और हरफनमौला ऋषि धवन को उतार सकते हैं।

ऑफ स्पिनर जयंत यादव को मौका दिए जाने पर चहल या अक्षर पटेल को बाहर रहना पड़ सकता है। दूसरी ओर जिम्बाब्वे की टीम अभी तक हर विभाग में कमजोर साबित हुई है। बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का सामना नहीं कर सके हैं जबकि गेंदबाजी धारहीन नजर आई।

कप्तान ग्रीम क्रीमर ने खराब बैटिंग के लिए टॉस हारने पर दोष मढ़ा था लेकिन कहा कि उनके खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। गेंदबाजी में जिम्बाब्वे ने बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन उसके गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button