राजनीति
आजम को भी लगता है गोरक्षकों से डर!

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने यह कहते हुए गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य को उनकी दी गई गाय लौटा दी कि उन्हें गोरक्षकों से डर लगने लगा है। गौरतलब है कि यह गाय शंकराचार्य ने आजम को बतौर भेंट दी थी। अतŠ आजम ने शंकराचार्य को पत्र लिखा और कहा कि वर्तमान सरकार में मुस्लिमों में एक भय का माहौल है।
कोई भी स्वयंभू गौरक्षक मुझे या मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए उसे नुकसान पहुंचा सकता है या फिर इस खूबसूरत और लाभकारी गाय की हत्या भी कर सकता है। इस प्रकार अपरोक्ष रूप से आजम ने गोरक्षकों को ही गाय और इंसानों का हत्यारा बता दिया है। उनकी नजर में पहले गोरक्षक गाय को साजिशन मारते हैं और उसके बाद मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए किसी भी इंसान का खून बहा देते हैं। इससे तो अच्छे-अच्छे भयभीत हो जाएं आजम क्या चीज हैं!