नई दिल्ली : केंद्रीय खुफिया इकाइयों के इनपुट पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरासन प्राविंस से कथित तौर पर जुड़े कश्मीर मूल के एक जोड़े को गिरफ्तार किया था। जिन्हें कोर्ट के समक्ष पेश कर 17 मार्च तक रिमांड पर लिया गया। इधर स्पेशल सेल ने दोनों जोड़े से पूछताछ के बाद बीती देर रात त्रिलोकपुरी से पीएफआई के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपित का नाम दानिश है, जिससे उत्तर पूर्वी हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल स्पेशल सेल के अलावा राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) भी तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गये जहानजेब सामी उर्फ दाऊद ईब्राहिम उर्फ जैब उर्फ अबू मुहम्मद अल हिंद (36) और उसकी पत्नी बशीर बेग (39) की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल ने खुलासा किया है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ को भड़काकर यह बड़ी आतंकी वारदात अंजाम देने वाले थे। पकड़ा गये दम्पति पिछले साल अगस्त माह से ही जामिया नगर इलाके में रह रहा था और सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनकारियों को लगातार उकसाकर फिदायीन हमला करवाने की फिराक में था। साथ ही दम्पति सोशल मीडिया पर इंडियन मुस्लिम यूनाइटेड नामक पेज बनाकर लगातार लोगों को जोड़कर नए कानून के विरोध में मुहीम चला रहा था। उधर, इस खुलासे के बाद शाहीन बाग और जामिया में चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों पर प्रशासन की नजरें तिरछी हो गई है।