‘आप’ का PM पर हमला, मोदी का बयान अर्थहीन
प्रधानमंत्री के बयान की निंदा करते हुए पार्टी ने चेतावनी दी है कि वह इसके खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है। आप नेता आशुतोष ने कहा कि कन्नड़ साहित्यकार एमएम कलबुर्गी की हत्या, दादरी कांड, गुलाम अली के कार्यक्रम के विरोध से लेकर सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही फेंकने तक के मामलों में बोलने की आजादी और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन हो रहा है।
जबकि प्रधानमंत्री इसमें केंद्र सरकार की भूमिका न होने की दलील दे रहे हैं। अपने नेताओं को कड़ा संदेश देने की जगह उन्होंने सारी जिम्मेदारी विपक्ष पर डालने की कोशिश की है।
वहीं, संजय सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में किसी युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के निधन पर प्रधानमंत्री अपनी संवेदना प्रकट कर देते हैं। लेकिन दिल्ली से 20 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा में अपने ही देश के नागरिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है और उस घटना पर संवेदना जाहिर करने के लिए उनके पास दो शब्द नहीं होते।
पार्टी इसके लिये एक देशव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है। दिलीप पांडेय के मुताबिक, धरना-प्रदर्शन के अलावा प्रचार के सभी माध्यमों का इस्तेमाल कर आम लोगों से संवाद किया जाएगा।