स्पोर्ट्स

आर्यकुल के वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट किलोल की शुऱूआत

आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज में आर्यवीर किलोल -2019 सत्र का शुभारम्भ 13 फरवरी यानी कल से हो गया है । जिसको लेकर कॉलेज के सभी छात्र -छात्रों से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। किलोल आर्यकुल का वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट है जो कि 4 दिनों तक चलेगा. इस वार्षिक स्पोर्ट्स इवेंट में कॉलेज के चार हाउस तक्षशिला, उज्जैन,वल्लभी ,नालंदा के बच्चों के बीच कल क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें उज्जैन और नालंदा फाइनल में पहुंची । वहीँ आज यानी 1 4 फरवरी को मिक्स मैच भी चारों हाउस के बीच मिक्स क्रिकेट हुआ जिसमें फाइनल में तक्षशिला और उज्जैन पहुंची।


साथ ही आज खो-खो का भी सेमी फाइनल मैच हुआ उज्जैन,वल्लभी तक्षशिला और नालंदा के बीच हुआ जिसमें तक्षशिला और नालंदा फाइनल में पहुंचें है। किलोल स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान कॉलेज के चैरमैन सशक्त सिंह , रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ,डीन राजीव जौहरी , डिप्टी डायरेक्टर आदित्य सिंह और अब्दुल रब खान संग अलग – अलग विभाग के टीचर्स आकांक्षा चंद्रा, पूजा पाठक , आकांक्षा श्रीवास्तव , प्रदीप कुमार , प्रिय गौड़ , ऐश्वर्या चर्तुवेदी , सिद्धार्थ राजेंद्र , विनीता दुबे , आशुतोष यादव ,आकांक्षा श्रीवास्तव मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button