लखनऊ

आर्यकुल कॉलेज में फेडरेशन चुनाव के नतीजे आये सामने, अभिषेक और प्रिया बनें वाइस प्रेसिडेंट

लखनऊ : आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में बीते काफी दिनों से चुनाव की खुमारी जोरों पर थी। हर तरफ फेडरेशन चुनाव की तैयारी में चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली। फेडरेशन चुनाव के लिए मतदान 4 अक्टूबर को हुए थे जिनका नतीजा गुरूवार यानी आज आया है। ये चुनाव ऑब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर, प्रेसिडिंग ऑफिसर्स की कड़ी निगरानी में हुआ है। स्टूडेंट फेडरेशन चुनाव के दौरान छात्रों ने कैप्टन, वाइस कैप्टन और वाइस प्रेसीडेंट के पदों पर नामांकन किया।
जिसमें से वाइस प्रेसिडेंट मेल के तौर पर बी.फार्म के अभिषेक सिंह को चुना गया। वहीं फीमेल वाइस प्रेसिडेंट का बेच डी.एल.एड. की प्रिया मौर्य ने अपने नाम किया। इस चुनाव में कॉलेज के अलग-अलग हाउस में भी कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनें गए, जिसमें उज्जैन हाउस में कैप्टन दीप्ती और वाइस कैप्टन आनंद बनें तो तक्षिला में धनजी कैप्टन और सौम्य वाइस कैप्टन बनी, साथ ही नालंदा के मुकीद वाइस कैप्टन और हेमा ने कैप्टन का बैच अपने नाम किया, वही वल्ल्भी के कैप्टन का खिताब दीक्षा ने अपने नाम किया।

फेडरेशन चुनाव के नतीजे की घोषणा होने के बाद कॉलेज के निदेशक सशक्त सिंह (प्रेसिडेंट) ने तथा मुख्य अतिथि डा. स्मृति सिंह, निदेशक महिला सामाख्या उप्र, ने विजयी उम्मीदरवारों को बैच देकर सम्मानित किया तथा पद व कर्तव्यों की शपथ दिलाई। सभी ऑफिस बेअरेरस को शपथ दिलाई कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।

Related Articles

Back to top button