वजन कम करने के लिए जिस आलू को हम दुश्मन मानते आए हैं असल में वह आपका दोस्त है। इसलिए आलू को अपने डायट से दूर न करें। ध्यान रखें इसके छिलके के साथ खाए। आलू के छिलके में अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है।यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत तो बनाती ही है साथ ही साथ यह आपके दिल को भी मजबूत बनाता है।
आलू को डायट में शामिल करने से हमारा यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप चिली पोटेटो, फ्राइज और चिप्स खाएं। इसलिए अगर आप आली को सही तरीके से अपनी डायट में शामिल करेंगे तो यह आपका वजन घटाने में आपकी मदद करता है।
आलू में विटामिन सी पाया जाता है। अगर आप एक मध्यम आकार का आलू खाते हैं तो इससे आपके शरीर की 45% विटामिन सी की आपूर्ति हो जाती है। आलू आपके स्ट्रेस हार्मोन के स्राव को रोककर टेंशन को आपसे कोसों दूर करने में मदद करता है।
आलू में मैग्नीशियम पाया जाता है जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो अपने खाने में आलू को जरूर शामिल करें, लेकिन छिलके सहित।