फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

आसमान छू रहे प्याज के दाम, विदेशों से प्याज मंगाने की तैयारी में मोदी सरकार

देश में ONION की PRICE में बेहताशा बढ़ोतरी हो गई है। प्याज अनार के भाव बिकने लगा है। रिटेल भाव एक ही झटके में 30 से 35 रुपए हो गए हैं। बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है और राज्यों से प्याज की सप्लाई का ब्योरा मांगा है। इतना ही नहीं, सरकार ने इसके आयात की तैयारी भी शुरू कर दी है।

रणबीर कपूर से डर गए थे रणवीर सिंह, जानें किस…वजह से बदलना चाहते थे नाम

खाद्य मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि प्याज की आवक कम हुई है लेकिन जिस तरह से इसके रिटेल दाम बढ़ रहे हैं, वह चिंताजनक है। सरकार का पहला प्रयास प्याज की कीमतों नियंत्रित करना है। सरकार को यह भी सूचना मिली है कि प्याज की आवक को कई जगह रोका गया है। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ भी ऐक्शन लिया जाएगा।

दिल्ली के इस अक्षरधाम मंदिर में ज़रूर जायें घुमने यहाँ 20 हजार से ज्यादा मूर्तियां स्थापित हैं

दिल्ली की आजादपुर मंडी में प्याज की थोक कीमत जहां दो हफ्ते पहले 9 प्रति किलो थी वो अब 18 रुपये प्रति किलो हो गई है। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज की थोक कीमतें 25 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। प्याज के भाव कम रहने से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के किसानों ने प्याज कम बोया। वहीं बरसात कम होने से पैदावार भी कम रहने का अनुमान है। इसके चलते आने वाले समय में प्याज के दाम और बढ़ने की संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button