इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्कों का रिकॉर्ड बनाने के बाद बल्ले की हुई थी चेकिंग: युवराज सिंह
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लगातार छह छक्के लगाकर विश्व कप रिकॉर्ड बनाया था। स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवी ने लगातार छह गेंद पर छह छक्के लगाए थे। टी20 विश्व कप में बनाए रिकॉर्ड की वजह से युवी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।
युवराज ने इस बात का खुलासा किया है कि इस ऐतिहासिक कीर्तिमान को स्थापित करने के बाद उनके बल्ले पर सवाल उठाया गया था। स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए युवी ने 2007 टी20 विश्व कप के उस पल को याद किया साथ ही इस बात को भी बताया कि लोगों को इस रिकॉर्ड पर भरोसा नहीं बल्कि शक था।
युवराज ने बताया पूर्व ऑस्ट्रेलियन विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 30 गेंद पर खेली उनकी 70 रनों की पारी के बाद शक जताया था।
“उस वक्त के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच मेरे पास आए और पूछा क्या मेरे बल्ले के पीछे कोई खास लड़की लगी है और ये भी पूछा कि क्या इसको इस्तेमाल करने की इजाजत है। क्या मैच रेफरी ने इसका निरक्षण किया है। इसपर मैंने उनके कहा जाइए और इसका निरक्षण करवा लीजिए। यहां तक की गिलक्रिस्ट ने भी पूछा था आपका बल्ला कौन बनाता है।”
युवी ने बताया कि कैसे रेफरी तक उनके बल्ले की बात पहुंची थी। इंग्लैंड के खिलाफ छक्के का रिकॉर्ड बनाने के बाद बल्ला रेफरी ने चेक किया था, “इसके बाद मैच रेफरी ने भी मेरा बल्ला चेक किया था। लेकिन ईमानदारी से बोलूं तो वो बल्ला वाकई में मेरे लिए काफी खास है। मैंने ऐसे बल्ले से इससे पहले कभी नहीं खेला था। वह बल्ला और साल 2011 के विश्व कप का बल्ला मेरे लिए बहुत ही ज्यादा खास है।”