राज्यस्पोर्ट्स

राफेल नडाल और सोफिया केनिन चौथे दौर में

स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में 13 बार के विजेता और तीसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल जीत से पहुंच गए. वही महिला वर्ग में गत विजेता पोलैंड की इगा स्वीयतेक और चौथी सीड अमेरिका की सोफिया केनिन ने चौथे दौर में जगह बना ली.

क्ले कोर्ट के किंग नडाल ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी को दो घंटे सात मिनट में 6-3, 6-3, 6-3 से हराया. उनका अब इटली के जानिक सिनर से मैच होगा. सिनर ने तीसरे दौर में स्वीडन के युवा माइकल यमर को दो घंटे 22 मिनट तक चले मैच में 6-1, 7-5, 6-3 से मात दी.

गत विजेता और आठवीं सीड स्वीयतेक ने एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट को 7-6, 6-0 से और चौथी सीड केनिन ने हमवतन जेनिफर पेगुला को 4-6, 6-1, 6-4 से मात दी.

पांचवीं सीड यूनानी खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास का चौथे दौर में 12वीं सीड स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से मैच होगा जिन्होंने स्टीव जॉनसन को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया.

शनिवार को 10वीं सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन ने जर्मनी के फिलिप कॉलश्रेबर को दो घंटे दो मिनट में 6-4, 6-2 , 6-1 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया

अमेरिका की स्लोयेंस स्टीफंस ने 18वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को 6-3, 7-5 से मात देकर चौथे दौर में जगह बनायीं. स्टीफंस ने ये मैच एक घंटे 55 मिनट में जीता.

महिला वर्ग के एक उलटफेर में पांचवीं सीड स्वीतोलिना को क्रेजिकोवा के हाथों एक घंटे 39 मिनट में 3-6, 2-6 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा. करेजिकोवा का चौथे दौर में स्टीफंस के साथ मैच होगा

Related Articles

Back to top button