टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

इंजीनियर बनने का सपना टूटा तो बने ग्लोबल गुरु

physics-1459663489एजेन्सी/नई दिल्ली|बिहार के एक छोटे से गांव का नौजवान तब हतोत्साहित हो गया जब कड़ी मेहनत से उसने विदेश के एक बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रवेश परीक्षा पास तो की लेकिन दाखिले के लिए उसका परिवार फीस नहीं जुटा पाया। उसे बड़े-बुजुर्गों की बातें याद आने लगी कि मेहनत पर गरीबी हमेशा हावी पड़ती है! उस होनहार छात्र ने फिर एक ऐसा फैसला लिया जिससे गरीबी भी उसके सामने झुक गई। उसने ठाना कि वो गरीब छात्रों की पढ़ाई में मदद करेगा ताकि उसकी तरह दूसरे छात्रों का सपना भी अधूरा नहीं रह जाए। आज वो छात्र 105 देशों के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाता है।

छोटे से गांव में पढ़ाते हैं फिजिक्स

बिहार के सुपौल जिले के बीरपुर के रहने वाले कन्हैया ठाकुर खुद तो इंजीनियर नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने बीएससी पास करके गांव के बच्चों की तकदीर बदलने का फैसला किया। कन्हैया आज गांव के एक छोटे से क्लास रूम में गांव के बच्चों को फ्री में फिजिक्स पढ़ाते हैं। ये वो बच्चे हैं जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इन बच्चों को जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।

इंजॉय फिजिक्स विद कन्हैया

कन्हैया ने अपना एक प्लेटफॉर्म तैयार किया जिसका नाम उन्होंने ‘इंजॉय फिजिक्स विद कन्हैया’ रखा है। यह प्लैटफॉर्म अपनी वेबसाइट के माध्यम से 105 देशों के छात्रों को फिजिक्स के टिप्स देता है। कन्हैया को 2013 में बिहार केसरी शिक्षा सम्मान से नवाजा जा चुका है। 2014 में उन्हें बिहार विशेष शिक्षा सम्मान से भी नवाजा गया। उनके साथ अब कई शिक्षक जुड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button