टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

इलाज के खर्च में असमर्थ माता-पिता ने बेटी के लिए मांगी मृत्यु

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में अपनी बेटी के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ माता-पिता ने अदालत में अर्जी डालकर अपनी बेटी के लिए दया मृत्यु की मांग की है। दंपती ने बेटी के इलाज में लाखों रुपये खर्च कर दिए इसके बाद भी बेटी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने अदालत के आगे गुहार लगाई। दरअसल, एक दंपती ने चित्तूर में जिला सत्र न्यायालय में अपनी एक साल की बेटी सुहाना के लिए दया मृत्यु की अनुमति मांगी क्योंकि वे उसके इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। बच्चे में श्वास संबंधी विकार, डाउन सिंड्रोम है और बच्ची जन्म के बाद से ही लाइफ स्पोर्ट पर हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बावाजान और शाहबीर दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं, दोनों ने मंडनपल्ले कस्बे के पारिवारिक अदालत में याचिका दायर की। दोनों ने अबतक जमीन बेचकर लगभग 12 लाख रुपये इलाज के लिए लगा दिए हैं। हालांकि, इसके बाद भी बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिसके बाद ही दोनों ने निर्णय लिया कि वे इस संबंध में याचिका दायर करेंगे।

Related Articles

Back to top button