मनोरंजन

इंटीमेंट सीन करते समय बेकाबू हो गए थे बॉलीवुड ये सितारे, जिसकी वजह से होना पड़ा था शर्मिंदा – देखिए

वैसे तो बॉलीवुड की लगभग हर फिल्मों में हीरो हीरोइनों के बीच कुछ इंटीमेट या किसिंग सीन फिल्माएं जाते हैं। लेकिन कभी कभी ऐसे सीन की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं जिनकी वजह से एक्टर और एक्ट्रेस दोनों को शर्मिंदा होना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे हीरो और हीरोइनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्म के इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान बेकाबू हो गए थे। 

प्रेम धर्म – डिंपल कपाड़िया और विनोद खन्ना

फिल्म ‘प्रेम धर्म’ की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना को एक इंटीमेंट सीन में डिंपल कपाडिया को किस करना था। सूत्रों के अनुसार, सीन की शूटिंग के दौरान, विनोद डॉयरेक्ट के कट के बावजूद खुद पर काबू नहीं रख सके और वो काफी लंबे समय तक डिंपल को किस करते रहे। डिंपल इस घटना से चौंक गई थी। बाद में महेश भट्ट ने इस घटना के लिए माफी मांगी थी।

दयावान – माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना

सूत्रों के मुताबिक, दयावान के एक सीन के दौरान, विनोद को माधुरी को किस करना था, लेकिन विनोद खन्ना एक बार फिर से खुद पर काबू नहीं रख सके और वह माधुरी को काफी देर तक किस करते रहे।

गोल्ड मेडल – प्रेम नाथ और फरीअल

प्रेम नाथ को एक सीन में फरीयल को छेड़ना था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रेम नाथ सच में फरीयल को छेड़ने लगे और उसके ऊपर टूट पड़े। आखिर में फरियाल को प्रेम नाथ के चंगुल से बचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।

प्रेम प्रतिज्ञा – माधुरी दीक्षित और रंजीत

सूत्रों के मुताबिक, रंजीत और माधुरी दीक्षित के बीच एक सीन की शूटिंग के दौरान रंजीत ने सच में माधुरी के साथ जबरदस्ती करना शुरु कर दिया था। माधुरी इस घटना से पूरी तरह से डर गई थी और इसके बाद रंजीत को हमेशा उनसे दूर रहने के लिए कहा था।

जया प्रदा और दलिप ताहिल

दलिप तहल उन अभिनेताओं में से एक है, जो शूटिंग के दौरान बेकाबू हो गए थे। वह जया प्रदा के साथ एक सीन कि शूटिंग के दौरान वाइल्ड हो गए। हालांकि, बाद में उन्हें इसके बदले थप्पड़ खाना पड़ा था और तब उन्हें समझ में आया था की रील और रियल लाइफ में क्या अंतर है

ए जेंटलमैन – जैकलिन फर्नांडीज और सिद्धार्थ  मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीज ने हाल ही में ए जेंटलमैन फिल्म में एक साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने डॉयरेक्टर के कट बोलने के बावजूद एक दूसरे को किस करना जारी रखा था। सूत्रों के अनुसार, निर्देशक ने ‘कट’ बोलने के बावजूद दोनों एक दूसरे को किस करने में लगे रहे।

ये जवानी है दीवानी – रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा

इंडिया टाइम्स के मुताबिक, फिल्म के लिए एक इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान एवलिन शर्मा के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’में रणवीर कपूर खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके सके थे और डायरेक्ट के कट बोलने पर भी इंटीमेंट सीन को काफी देर तक जारी रखा.

Related Articles

Back to top button