व्यापार

इंफोसिस चीन की कंपनी के लिए बनाएगी सॉफ्टवेयर

infoबेंगलुरू (एजेंसी)। देश की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस ने मंगलवार को कहा कि उसे फॉरेन एंटरप्राइज सर्विस कार्पोरेश्न (फेस्को) से इन्नोवेटिव यूमन रिसोर्स सर्विसेज प्लेटफॉर्म समाधान के विकास के लिए एक ठेका मिला है। इंफोसिस चीन के मुख्य संचालन अधिकारी माइक लू ने बीजिंग से एक बयान में कहा  ‘‘चीन में उद्यम अपने विकास में तेजी ला रहे हैं और ऐसे साझेदार की खोज कर रहे हैं  जो वैश्विक और स्थानीय कारोबार दोनों की जरूरतों को समझते हैं।’’ फेस्को चीन की मुख्य भूमि में विदेशी कंपनियों  वित्तीय संस्थानों और आर्थिक संगठनों को मानव संसाधन सेवा देने वाली चीन की पहली कंपनी है।

Related Articles

Back to top button