अजब-गजबटॉप न्यूज़मनोरंजन
इन बॉलीवुड स्टार्स ने बच्चों को Adopt कर, मिसाल की कायम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/collag_thumb_300_040516011142.jpg)
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को अक्सर हम स्क्रीन पर उनकी पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस से ही याद रखते हैं. लेकिन एक एक्टर होने के अलावा भी उनकी जिंदगी के दूसरे पहलू होते हैं. ऐसी तमाम सेलेब्रिटीज हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लेकर न सिर्फ कई सामाजिक अवधारणाओं को तोड़ा है बल्कि वो उम्दा पैरेंट्स भी साबित हुए हैं. पेश है ऐसी कुछ सेलेब्रिटीज की एक झलक…
![sushmita-sen_1_thumb_040516011142](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/05/sushmita-sen_1_thumb_040516011142-293x300.jpg)
![salim-khan_arpita_2_thumb_040516011142](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/05/salim-khan_arpita_2_thumb_040516011142-300x193.jpg)
![subhash-ghai_meghna_3_040516011142 (1)](http://theachievertimes.com/wp-content/uploads/2016/05/subhash-ghai_meghna_3_040516011142-1-300x199.jpg)
सुभाष घई: डायरेक्टर सुभाष घई ने अपनी बेटी मेघना को भी गोद लिया था. ऐसा सुनने में आया था कि मेघना असलियत में सुभाष घई के भाई की बेटी हैं. सुभाष ने उन्हें पढ़ने लंदन भेजा. आजकल मेघना अपने पिता का एक्टिंग स्कूल और प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं.
निखिल अडवाणी: अपनी पत्नी की सहमति से डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने भी एक बेबी गर्ल को गोद लिया था और उसके नाम ‘केया’ रखा.
दिबाकर बनर्जी: डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने भी एक बेबी गर्ल को गोद लिया था. दिबाकर और उनकी वाइफ ने उस बच्ची इरा को मुंबई के एक अनाथालय से गोद लिया था.
कुनाल कोहली: डायरेक्टर, राइटर और शेफ कुनाल कोहली ने अपनी बेटी राधा को अडॉप्ट किया था और आज उसे बेहतरीन एजुकेशन दे रहे हैं.