इस क्रिकेटर ने जीता सबका दिल, ग्राउंड स्टाफ को दान कर दी अपनी फीस
तिरुवनंतपुरम: विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दो मैच की फीस तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम के मैदानकर्मियों में बांटने का फैसला लिया है. दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में सैमसन ने महज 48 गेंदों पर 91 रन की पारी खेलकर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया.
केरल के रहने वाले इस विकेटकीपर ने कहा, मैंने अपने मैच की फीस ग्राउंड्समैन को देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, “हमें मैदानकर्मियों को श्रेय देना होगा, क्योंकि उनकी वजह से ही हम खेल पाए थे. अगर मैदान गीला होता तो अधिकारी लोग मैच नहीं होने देते. हमें वास्तव में ग्राउंड स्टाफ को धन्यवाद देना होगा.”
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी मैदानकर्मियों के प्रयासों की सराहना की और उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं.
पता हो कि शुक्रवार को बारिश से प्रभावित पांचवें एक दिवसीय मैच में भारत को ‘ए’ ने दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को 36 रनों से हरा दिया. भारत ‘ए’ ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण एक मैच को 20 ओवर का करना पड़ा था. भारत ‘ए’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204/4 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम 168 रन पर ही सिमट गई.