ज्ञान भंडार

इस डिवाइस के यूज से आपका लेपटॉप भी हो जाएगा ‘स्क्रीनटच’

Touch-Screen-Laptops-1451891759अभी तक तो आपने टचस्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स या टेबलेट्स ही यूज में लिए होंगे लेकिन अगर हम आपसे कहें कि अब आपका लेपटॉप भी आपके टच से ही ऑपरेट हो सकेगा वो भी बिना लेपटॉप को मोडिफाइ करवाए,तो है ना कमाल की बात।

स्वीडन की कंपनी ने AirBar नाम का एक ऐसा डिवाइस बनाया है जिससे साधारण लेपटॉप को टचस्क्रीन लैपटॉप में आसानी से तब्दील किया जा सकता है। इसके लिए ना तो आपको लेपटॉप खोलने की जरुरत है ना ही सर्विस सेंटर जाने की।

यह डिवाइस आम यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट हो कर आपके लेपटॉप को टचस्क्रीन बना देगा।  इसके लिए आपको इसे कनेक्ट करके स्क्रीन के नीचे फिट करना होगा जिसके बाद आप लेपटॉप के स्क्रीन पर टच कर यूज कर सकते हैं।

कैसे करता है काम

यह डिवाइस लेपटॉप से कनेक्ट होते ही स्क्रीन पर इनविजिबल लाइट्स निकालना शुरू करता है जो यूजर के स्क्रीन टच और जेस्चर को पहचानता है।

इसके लिए यूजर को लेपटॉप पर कोई अलग सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने की जरुरत नहीं होगी।

अगर आपको हाथों में दस्ताने हैं फिर भी आप टच करके लेपटॉप यूज कर सकते हैं।

कैसे होगा एडजस्ट

इस डिवाइस की खासियत यह है कि यह बिल्कुल स्लिम है जिसे लेपटॉप के स्क्रीन के नीचे लगाने से पता भी नहीं चलता कि स्क्रीन पर कुछ लगा है। फिलहाल यह 15.6 इंच स्क्रीन वाले लेपटॉप के साथ काम करेगा $49( 3246 रुपये) वाले इस डिवाइस की प्री बुकिंग इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button