इस नए फीचर के साथ यामाहा की Saluto रेंज भारत में लॉन्च
यामाहा ने UBS के साथ नए Saluto रेंज को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 52,500 रुपये रखी गई है, वहीं इसके फ्रंट डिस्क वाले टॉप-स्पेक 125cc मॉडल की कीमत 60,500 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (UBS) यामाहा का अपना वर्जन है, जिसे आमतौर पर कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के नाम से जाना जाता है. कॉम्बी ब्रेक सिस्टम धीरे-धीरे ज्यादा मशहूर होते जा रहे हैं और इसमें सरकार की भी अहम भूमिका है. क्योंकि नए सरकारी नियम के मुताबिक 125cc तक इंजन वाले सभी गाड़ियों में 1 अप्रैल 2019 तक कॉम्बी ब्रेक सिस्टम अनिवार्य कर दिया गया है.
वहीं 125cc से ज्यादा वाले इंजनों में सेफ्टी के लिए ABS एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्मट की अनिवार्यता है. नया नियम जाहिर तौर पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. Yamaha Saluto RX और Saluto 125 को इसी सेफ्टी फीचर के साथ फिर से लॉन्च किया गया है.
यानी इन दोनों बाइक्स में UBS को दिया जाना ही सबसे बड़ी खूबी है. बाकी मैकेनिकल तौर पर इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. Saluto RX UBS में एयर-कूल्ड 110cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. जो 7.5bhp का पावर और 8.5Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Saluto 125 UBS एयर-कूल्ड 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ आती है, जो 8.3bhp का पावर और 10.1Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों वेरिएंट्स में ट्रांसमिशन के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता है. Yamaha Saluto RX UBS का बाजार में मुकाबला TVS Radeon, Honda CD 110 Dream DX और Bajaj Platina 100ES जैसी गाड़ियों से है. वहीं, 125cc वेरिएंट का मुकाबला Honda CB Shine, Bajaj Discover 125 और Hero Super Splendor से है.