इस मंदिर में प्रसाद में मिलते हैं सोने के गहने

खासकर धनतेरस और दीपावली के समय यहाँ भक्तों द्वारा खूब सोना चढ़ाया जाता है और महालक्ष्मी का श्रृंगार किया जाता है।
भारत अपने अद्भूत और प्राचीन मंदिरों के लिए भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आज हम एक ऐसे ही मंदिर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जहाँ पर प्रसाद में सोने के गहने मिलते है। दरअसल मध्यप्रदेश के रतलाम में महालक्ष्मी का एक ऐसा मंदिर है जहाँ प्रसाद में सोने के गहने दिए जाते हैं।
मंदिरों में अक्सर प्रसाद दिया जाता जिसमें खाने की चीजें जैसे लड्डू, मिठाई, फ्रूट्स आदि होते हैं, लेकिन इस मंदिर की ये खासियत है कि यहाँ आपको प्रसाद में सोने के गहने दिये जाते है। अक्सर लोग मंदिरों में जाकर अपने गहने और कीमती सामान दान करते हैं, लेकिन अगर आप इस महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो आपको सोने के गहने प्रसाद के रूप में मिल जायें तो चौंकियेगा मत।
आपको बता दें कि इस मंदिर में साल के कुछ दिनों में कुबेर का दरबार लगता है और इस कुबेर के दरबार वाले दिन यहाँ भक्तों को प्रसाद के रूप में सोने के आभूषण के साथ नगदी भी दी जाती है। इस मंदिर में पूरे साल भक्तों की भीड़ लगी रहती है और यहाँ आकर भक्त अपनी श्रद्धानुसार सोना-चाँदी और नगदी चढ़ाते हैं।
खासकर धनतेरस और दीपावली के समय यहाँ भक्तों द्वारा खूब सोना चढ़ाया जाता है और महालक्ष्मी का श्रृंगार किया जाता है।यहाँ पर इतनी ज्यादा मात्रा में सोना और पैसा चढ़ाया जाता है कि सुरक्षा के लिहाज से इस मंदिर में पुलिस और कैमरे चौबीस घंटे तैनात रहते हैं। वहीं चढ़ावे में मिले गहने और पैसे का पूरा हिसाब- किताब भी मंदिर समिति द्वारा रखा जाता है।
महालक्ष्मी का ये मंदिर बहुत ही प्रसिद्द है और यहाँ आने वाला भक्त कभी खाली हाथ नहीं जाता है, उसकी मनोकामना हमेशा पूरी होती है।प्रसाद के रूप में मिले सोने के गहने और नगदी को लोग संभालकर रखते हैं, कहा जाता है कि इससे घर में बरकत आती है।तो फिर आप कब जा रहे हैं रतलाम के इस महालक्ष्मी मंदिर में, क्या पता आपको भी कोई सोने का कीमती जेवर प्रसाद के रूप में मिल जाये।