जीवनशैली

इस मानसून आंखों को दें नया लुक, यूज करें कलर्स

बदलते ट्रेंड के साथ आखों के मेकअप में भी बदलाव आ रहा है, अब ब्लैक नहीं बल्कि पिंक, पर्पल, ब्लू और वायलेट कलर्स से भी आंखों को नया लुक दिया जा सकता है, लेकिन अभी मानसून का सीजन है इसलिए आई मेकअप जल्दी खराब होने की आशंका रहती है। l_eye-1470842331

उमस की वजह से यह जल्द खराब हो जाता है। इसलिए आंखों पर वाटर प्रूफ मेकअप करके उन्हें नया लुक दिया जा सकता है। उसके अलावा मानसून कलर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मानसून में ध्यान रखें कि आई मेकअप के सारे प्रोडक्ट वाटर प्रूफ और ब्रांडेड कंपनी के हों ताकि इन्हें फैलने से बचा सकें।  

मसकारा लाइट वेट और नेचुरल कलर का ही इस्तेमाल करें 

आई लाइनर पेसिंल में मौसम के हिसाब से सी-ग्रीन, ब्लू, पिंक और वायलेट कलर्स का चयन करें 

क्रीम बेस्ड आई शैडो की जगह पाउडर बेस्ड आई शैडो का इस्तेमाल करें। इसमें क्रीम, पीच, सिल्वर या गोल्डन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button