स्पोर्ट्स

इसलिए बहुत खास है एडिलेड वन-डे में मिली जीत, याद आया 20 साल पुराना किस्सा

टीम इंडिया ने मंगलवार को एडिलेड में खेले गए दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वन-डे 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। ऐडिलेड के मैदान पर पिछले 10 सालों में किसी भी टीम ने इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं किया था। आज के इस मुकाबले को देखकर 20 साल पुराना (श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच का मैच) किस्सा याद आ गया। इसलिए टीम इंडिया की इस जीत को खास माना जा रहा है। आइए जानते हैं एडिलेड के मैदान पर चेज की गई वो टॉप पांच पारियाःश्रीलका बनाम इंग्लैंड, 1999
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 303 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीलंका ने 2 गेंद शेष रहते ही यह मैच 1 विकेट से अपनेनाम किया था। इस मैच में महेला जयवर्धने ने 120 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी, जबकि सनथ जयसुर्या ने 51 रन बनाए थे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019*
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया ने 4 गेंद शेष रहते ही 299 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ने 104 और एमएस धोनी ने 55 रन की नाबाद पारी खेली।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, 1983
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 297 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 7 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। 

 

Related Articles

Back to top button