फीचर्डव्यापार

उच्चतम स्तर से नीचे आया सोना, अब 31000 रुपये/10 ग्राम

नयी दिल्ली: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रूख तथा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से बीते सप्ताह दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 29 माह के उच्चतम स्तर से नीचे आ गयी और 410 रुपये की गिरावट के साथ 31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे बंद हुईं।उच्चतम स्तर से नीचे आया सोना, अब 31000 रुपये/10 ग्राम

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत भी 47,000 रुपये के स्तर से नीचे 46,300 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई। अमेरिकी रोजगार के अच्छे आंकड़ों के आने के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष ब्याज दरों में वृद्धि किये जाने की संभावना प्रबल होने के बाद सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर होने से वैश्विक बाजारों में कमजोरी रही जिसके अनुरूप यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुईं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क के बाजार में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता 1,344.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की 30,980 रुपये और 30,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई। बाद में छिटपुट लिवाली समर्थन के कारण यह आंशिक सुधार के साथ 31,250 रुपये और 31,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। अंतत: यह सप्ताहांत में 410-410 रुपये की गिरावट प्रदर्शित करती क्रमश: 30,930 रुपये और 30,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

गिन्नी के भाव भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। लिवाली और बिकवाली के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 780 रुपये की गिरावट के साथ 46,300 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,255 रुपये की गिरावट के साथ 46,225 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

Related Articles

Back to top button