टॉप न्यूज़राज्य

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगदड़ जैसे हालात, कई घायल, वीडियो वायरल

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) स्थिति महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में सोमवार को भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गये. टीवी रिपोर्ट के अनुसार इसमें कई लोग इसमें घायल हो गये. इसका वीडियो भी सामने आया है. जानकारी के अनुसार उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने से गेट नम्बर चार पर लगे अवरोधक को दर्शनर्थियों ने धकेल कर गिरा दिया. ये गेट यहां अवरोध के रूप में लगाये गये थे ताकि कोई आगे ना बढ़े.

अवरोधक के गिरते ही इससे मंदिर में जाने वाले लोगों में भगदड़ मच गई. कोरोना संक्रमण के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामले को लेकर महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे महाकाल मंदिर के गेट नम्बर चार पर हुई.

आगे उन्होंने बताया कि महाकाल भगवान के दर्शन के लिए अत्यधिक भीड़ उमड़ पड़ी थी. अनियंत्रित भीड़ ने वहां लगे अवरोधक को धक्का मार कर गिरा दिया, जिसके कारण भगदड़ मच गई और लोग मंदिर में घुसने लगे. सिंह ने कहा कि हालांकि, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी या जनहानि नहीं हुई. जल्द ही सुरक्षाकर्मियों ने इस पर काबू पा लिया.

महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि सोमवार के दिन मंदिर में दर्शन के लिए 5,000 लोगों को पूर्व अनुमति दी गई थी. लेकिन सावन का पहला सोमवार होने के कारण देश भर से लगभग 50-60 हजार की संख्या में श्रद्धालु आ गए, जिनके लिए दर्शन की व्यवस्था शुरू की गई थी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 175 किलोमीटर की दूरी पर उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर, भगवान शिव के देश में मौजूद 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है.

Related Articles

Back to top button