लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी और उज्ज्वला शर्मा ने आखिरकार अपनी शादी का रजिस्टे्रशन कराया और विधिवत पति-पत्नी हो गए। इस मौके पर उज्ज्वला शर्मा ने कहा कि तिवारी जी के खिलाफ उनके कुछ परिजनों व अवांछनीय तत्वों द्वारा की जा रही हरकतें अब बन्द हो जाना चाहिए। यहां पत्रकारों से बातचीत में उज्ज्वला शर्मा ने कहा कि तिवारी जी के भाई भतीजे और कुछ उचक्के व अवांछनीय तत्व तिवारी जी के खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इन लोगों की नजरें तिवारी जी की सम्पत्ति पर गड़ी हैं। ये लोग अलग अलग लोगों से बयान दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी का पेंशन एकाउन्ट खाली कर दिया गया। वह पता लगा रही हैं कि इसमें किन लोगों का हाथ है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद उज्ज्वला शर्मा के पुत्र शेखर को अपना जैविक पुत्र मान लिया था। इसके बाद उज्ज्वला शर्मा ने एनडी तिवारी के ओएसडी भवानी भप्त को दोषी ठहराया था। दोनों के बीच राजधानी में खुलेआम सार्वजनिक स्थल पर कहासुनी भी हुई थी। भवानी भट्ट ने बाद में पद से इस्तीफा दे दिया था। उज्ज्वला शर्मा इसके बाद से एनडी के साथ थीं और उन्होंने दावा किया कि उनकी शादी पहले हो चुकी थी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने और एनडी ने विवाह किया और आज उन्होंने अपने विवाह का पंजीकरण भी कराया।