अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग पर अमेरिका नरम, बोला- हम उनके दुश्मन नहीं

मिसाइल कार्यक्रम को लेकर चल रही तनातनी के बीच अमेरिका ने कहा है कि वो उत्तर कोरिया में सत्ता परिवर्तन का इरादा नहीं रखता है। अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने कहा कि उनका देश उत्तर कोरिया के साथ बातचीत करना चाहता है। टिलरसन ने कहा, हम उत्तर कोरिया के दुश्मन नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें: ज़्यादा ड्राइव करने पर आपकी ज़िन्दगी को हो सकते हैं ये बड़े खतरे………

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग पर अमेरिका नरम, बोला- हम उनके दुश्मन नहींइस बीच, एक वरिष्ठ रिपब्लिकन सांसद का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के साथ जंग को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। माना जा रहा है कि हाल ही में उत्तर कोरिया ने जिस मिसाइल का परीक्षण किया है वो अमेरिका तक मार करने में सक्षम है। 

टिलरसन ने कहा, हम सत्ता में बदलाव नहीं चाहते, हम नहीं चाहते कि वहां मौजूदा सरकार का तख्ता पलट हो, हम वहां अपनी सेना को भेजने का कोई बहाना नहीं चाहते

ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, हम आपके दुश्मन नहीं हैं, हम आपके लिए खतरा नहीं हैं, लेकिन आप अभूतपूर्व तरीके से हमारे लिए खतरा दिख रहे हैं और हमें इस पर कार्रवाई करनी होगी। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल का परीक्षण किया था। इस मिसाइल समेत उत्तर कोरिया इस साल अब तक 14 मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है। 

रिपब्लिकन सांसद लिंडसे ग्राहम ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें बताया है कि अगर उत्तर कोरिया अपने मिसाइल कार्यक्रम पर यूं ही आगे बढ़ता रहा तो दोनों देशों अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच जंग छिड़ सकती है। एनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, उन्होंने मुझसे ऐसा कहा था, मैं उन पर यकीन करता हूं। 

Related Articles

Back to top button