उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 59 नए मामले, 4 मरीजों की मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,07,502 हो गई है। वहीं, इसी अवधि में 149 लोगों ने वायरस के संक्रमण के मात दी है और स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं लेकिन राहत की बात यह है कि इनकी संख्या दहाई में भी नहीं है। बता दें कि प्रदेश में सोमवार को 96, रविवार को 125 और शनिवार को 100 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों में वायरस के संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि गोरखपुर, उन्नाव, औरैया तथा ललितपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। इसके अनुसार राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22704 हो गई है। स्वास्थ्य विभान ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 59 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें सबसे ज्यादा 8 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 संक्रमित 1479 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 2 लाख 35 हजार 959 सैंपल्स की जांच की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 17,07,502 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 16,83,319 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं, टीकाकरण के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि अब तक 3,76,00,000 लोगों को वैक्सीन की डोज़ दी गई है। उन्होंने कहा कि टेस्ट करने और कोविड टीका लगाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक पायदान पर है।