उत्तराखंडराज्य

उत्‍तराखंड: चोटियों पर हिमपात तो निचले इलाकों में बूंदाबांदी, ठंडक बढ़ी

चोटियों पर हिमपात तो निचले इलाकों में बूंदाबांदी से प्रदेश जबरदस्त सर्दी की चपेट में है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री के पास हाइवे बर्फबारी के बाद बंद हो गया है।

16_01_2017-8msrp10

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पूर्ववत बना हुआ है। चोटियों पर हिमपात तो निचले इलाकों में बूंदाबांदी से प्रदेश जबरदस्त सर्दी की चपेट में है। पूर्वानुमान के मुताबिक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा कुमाऊं में पिथौरागढ़ की पहाडिय़ों पर बर्फबारी का क्रम जारी है।

गढ़वाल में चमोली जिले के औली में हुए हिमपात का सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री के पास हाइवे बर्फबारी के बाद बंद हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार हैं।

चमोली जिले में निचले इलाकों में भले ही बादलों की आंखमिचौनी चलती रही, लेकिन हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी के साथ ही मध्य हिमालय की ऊंची चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। केदारनाथ में भी दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और हिमपात शुरू हो गया। यह क्रम देर शाम तक जारी था।

बर्फबारी के कारण केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य भी रोकना पड़ा। उत्तरकाशी जिले में भी गंगा के मायका मुखबा, यमुनोत्री का शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली के अतिरिक्त हर्षिल, सुक्की टॉप समेत कई इलाके बर्फ से ढक गए हैं।

Related Articles

Back to top button