राज्यराष्ट्रीय

उद्धव ने मनाया, तीन नाराज दल अब बने रहेंगे महायुति में

uddhavमुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कम सीटें दिये जाने से खिन्न होकर शिवसेना-भाजपा नीत महायुति से हटने की धमकी देने के कुछ घंटे बाद तीन छोटे सहयोगी दलों ने संकेत दिया कि उद्धव ठाकरे के इस आश्वासन के बाद वे गठबंधन में बने रहेंगे कि उन्हें सम्मानजनक संख्या में सीटें दी जाएंगी। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता और लोकसभा सदस्य राजू शेट्टी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद कहा कि उद्धवजी से हमारी मुलाकात बहुत सफल रही। हमने उन्हें ऐसे फॉर्मूले का प्रस्ताव दिया है जिससे सभी दल खुश हो सकते हैं। हमने उनसे कहा है कि 150 सीटें शिवसेना के लिए रखी जाएं, 120 भाजपा के लिए छोड़ी जाएं और 18 सीटों से हम संतुष्ट हो जाएंगे। मेते ने कहा कि हमने उद्धवजी से और शिवसेना के अन्य नेताओं से मुलाकात की। हमने नये फॉर्मूले पर फिर से काम किया है जिस पर हम आज भाजपा नेताओं से बातचीत करेंगे। नये फॉर्मूले के तहत छोटे दलों को सात से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब हम भाजपा नेताओं से मुलाकात करने जा रहे हैं और उम्मीद है कि आज ही गतिरोध सुलक्षा लिया जाएगा। बैठक में मौजूद रहे शिव संग्राम के विनायक मेते ने कहा कि गठबंधन में छोटे सहयोगी दलों को सात से ज्यादा सीटें मिलेंगी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button