![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2013/12/up.jpg)
उप्र में 9 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रविवार को शासन ने नौ पुलिस उपाधीक्षकों को नई तैनाती दी है जबकि दो का तबादला निरस्त कर दिया है। इनमें कुछ पीएसी के सहायक सेनानायक बनाए गए हैं जबकि कई सीधे जिलों में भेजे गए हैं। पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक सुबोध कुमार जायसवाल को मुजफ्फरनगर से सीतापुर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह को अलीगढ़ से कौशांबी राजकुमार सिंह को प्रतापगढ़ से हापुड़ सुमित शुक्ला को बागपत से अमेठी में तैनाती दी गई है। सूची के अनुसार अशोक कुमार श्रीवास्तव को एलआईयू लखनऊ से सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ अजय कुमार को सुरक्षा मुख्यालय से एलआईयू लखनऊ ओमप्रकाश सिंह को अभिसूचना लखनऊ से जेडओ गोरखपुर भेजा गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस अकादमी मुरादाबाद से शामली भेजे गए विजय आनंद को अब हमीरपुर और गोरखपुर से जेडओ गोरखपुर बनाए गए लक्ष्मण राय को सहायक सेनानायक पीएसी सोनभद्र के पद पर भेजा गया है। आनन्द कुमार मौर्य सहायक सेनानायक पीएसी बरेली से अमेठी और दिनेश कुमार द्विवेदी रेलवेज शाहजहांपुर से सीतापुर को हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया है।