उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

उप्र में अगस्त के अंत तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

लखनऊ: देश में सर्वाधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश ने संक्रमण पर कम समय में लगाम लगाने के साथ ही टीकाकरण में भी बाजी मार दूसरे प्रदेशों के समक्ष नजीर पेश किया है। एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन की डोज दे चुका यूपी अगस्त के अंत तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मिशन जून के तहत प्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन प्रदेश में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 हजार टीके की डोज दी गई।

मेगा वेक्सिनेशन ड्राइव के तहत मंगलवार को उप्र ने अब तक के सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एक दिन में 28 लाख से अधिक वैक्सीन लगाकर 5 करोड़ 16 लाख से अधिक टीकाकरण किया जो अब तक किए गए टीकाकरण में सबसे अधिक है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि ट्रिपल टी की रणनीति व टीकाकरण से यूपी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नियंत्रण में है। प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि लगातार कम होते संक्रमण के मामलों के बीच उप्र में टेस्टिंग की प्रक्रिया को कम नहीं होने दिया गया। प्रदेश में लगातार टेस्ट किए जा रहे हैं वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल समेत दूसरे अन्य राज्यों में बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग के साथ टीकाकरण धीमी गति के साथ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में सबसे ज्यादा छह करोड़ 64 लाख से अधिक टेस्ट कर यूपी सम्भावित तीसरी लहर के लिए भी एक मजबूत चक्रव्यूह तैयार कर रही है। संक्रमण पर लगाम लगाने में टीकाकरण और टेस्ट दोनों ही कारगर हथियार साबित होंगे।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ चुकी है। हर एक दिन जहां टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बनाया जा रहा है, वहीं पॉजिटिव आने वाले सैम्पल में कमी होती जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 686 है, वहीं सर्वाधिक आबादी वाले यूपी ने अपने से आधी आबादी वाले प्रदेशों की तुलना में कोरोना संक्रमण पर तेजी से लगाम लगाई है।

एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिली है। देश के दूसरे प्रदेशों में जहां टीकाकरण व जांच की प्रक्रिया की गति धीमी हैं वहीं रोजाना तेजी से संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। यूपी में महज 61 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इस दौरान 45 मरीजों ने कोरोना को मात दी। पिछले 24 घंटों में 02 लाख 46 हजार से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की गई।

Related Articles

Back to top button