उप्र में गांवों को 14 घंटे बिजली मिलेगी
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार गांवों को ज्यादा से ज्यादा बिजली देकर किसानों को खुश करने में जुटी है। गांवों को अब 14 घंटे बिजली देने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 26 जनवरी को इसकी घोषणा कर सकते हैं। बिजली विभाग के सूत्रों के मुताबिक 14 घंटे में छह घंटे दिन में और आठ घंटे रात में बिजली दी जाएगी। अभी गांवों में 12 घंटे बिजली दी जा रही है। 25 दिसंबर के पहले तक गांवों को बमुश्किल 1० घंटे बिजली दी जा रही थी। रबी की फसल की सिंचाई के प्रभावित होने से किसानों की नाराजगी की आशंका के मद्देनजर अखिलेश सरकार ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को दो और घंटे बिजली देने के निर्देश दिए थे। अब चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) ग्रामीण इलाकों में ज्यादा बिजली आपूर्ति कर किसानों और ग्रामीणों को खुश करना चाहती है। कर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ए़ पी़ मिश्रा का कहना है कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक बिजली आपूर्ति के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। अतिरिक्त बिजली जुटाने के लिए रोजाना लगभग 1०1 करोड़ रुपये और खर्च करने होंगे।