उत्तर प्रदेश

प्रधानी चुनाव के दौरान मऊ में बूथ कैप्चरिंग मामले में दो पुलिस वाले सस्पेंड

up-police1आजमगढ़. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को ग्राम प्रधानी की दूसरे चरण के मतदान के दौरान मऊ में हुई हिंसा के मामले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ससपेंड कर दिया है.

एचओडी ओर स्पेशल ऑफिसर जेपी सिंह ने कहा कि मोहम्मदाबाद-गोहना के सर्किल ऑफिसर चिरंजीव मुख़र्जी और घोसी पुलिस स्टेशन के प्रभारी राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. सिंह ने कहा कि दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी

पूरी घटना मऊ जिले के घोसी ब्लॉक के गांव बरौली गांव की बूथ संख्या 49 की है जहां सुबह 8.30 बजे कुछ उपद्रवी तत्व मतदान के अन्दर घुसकर बैलट बॉक्स को नुकसान पहुंचाया था. हालांकि इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

 

Related Articles

Back to top button