उत्तर प्रदेश

एक लाख रुपये से भरा थैला लेकर भागा बच्चा, लोगों ने दबोचा

childगुलावठी: नगर के सैदपुर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर सोमवार को एक बालक ने एक सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत एरिया मैनेजर का एक लाख रुपये से भरा थैला उड़ा लिया। पीड़ित एवं अन्य लोगों ने बालक को पीछा कर पकड़ लिया तथा बालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उस्तरा निवासी बलराम सिंह सोमवार को गुलावठी बैंक से रुपये निकालने के लिए आए थे।उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से एक लाख रुपये निकाले। इसके बाद वह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आधार कार्ड की फोटो स्टेट जमा करने के लिए आ गए। उनका भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में भी खाता है। उसके बाद वह बैंक के बाहर आ गए। इस बीच किसी ने उनके कपड़ों पर गंदगी डाल दी। जिसे साफ करने के लिए वह बैंक के बाहर लगी नल पर चले गए। उन्होंने थैला नीचे रख दिया तथा गंदगी साफ करने लगे। इसी बीच एक बालक ने उनका थैला उड़ा लिया।बलराम सिंह ने शोर मचाया तथा बालक को पकड़ लिया गया। बालक से उसका नाम व पता पूछा गया, परंतु बालक रोता रहा। उसने अपना नाम नहीं बताया। घटना की सूचना पाकर भाजयूमों नगर अध्यक्ष प्रिंस तेवतिया भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने एसओ को फोन किया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने आरोपी बालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस बालक से पूछताछ कर रही है। लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे और का हाथ है। लोगों की मांग है कि मामले का खुलासा किया जाए।

Related Articles

Back to top button