जीवनशैली

एक से बढ़कर एक रेसिपी एप्स, खाने के साथ परोसें प्रेम की मिठास

एजेन्सी/ phpThumb_generated_thumbnailकुछ एप्स डाउनलोड कर अपने खाने का स्वाद और बढ़ा सकती हैं। इंटरनेट कनेक्शन से दूर होने की स्थिति में भी आप एप्स के फीचर्स का उपयोग कर सकती हैं।

इंडियन रेसिपीज फ्री एप की विशेषता यह है कि यहां दस हजार से अधिक भारतीय रेसिपीज मुफ्त में ऑनलाइन मिलती हैं। इंटरनेट कनेक्शन से दूर होने की स्थिति में भी आप इस एप के फीचर्स का उपयोग कर सकती हैं। यहां हर रेसिपी के साथ कुकबुक दी गई है और इसका इंटरफेस काफी सरल है।

स्वीट एन स्पाइसी

यह लोकप्रिय एप एंड्रॉइड और आईफोन दोनों की प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इसमें आपको रेसिपीज की व्यापक रेंज मिलेगी और आप अपनी श्रेणी की रेसिपीज को एक जगह पर ही खोज सकती हैं। यहां मुख्य डिशेज के अलावा डेजर्ट की भी रेसिपी पा सकती हैं। इसके अलावा यहां कम्यूनिटी की भी  सुविधा है, जहां आप दूसरे यूजर्स के साथ इंटरेक्ट कर किसी डिश के विषय में बातचीत कर सकती हैं। आप चाहें तो किसी रेसिपी के विषय में एक्सपर्ट से सवाल भी पूछ सकती हैं। इस एप का एक और खास फीचर यह है कि आप अपने पास मौजूद चीजों को सर्च करें और उस सामग्री से बनने वाली रेसिपीज आपके सामने होगी। यह फ्री एप 10 लाख से भी अधिक बार इंस्टॉल हो चुका है और दस हजार से अधिक लोगों ने इसे प्लस फाइव रेट किया है।

बिगओवन

एक करोड़ दस लाख से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुके इस एप में साढ़े तीन लाख से ज्यादा रेसिपीज उपलब्ध हैं। यह टूल आपको किचन ऑन द गो का अहसास कराएगा। यह इतना उपयोगी है कि इसे पीसी मैगजीन, टाइम मैगजीन और हफिंगटन पोस्ट ने इस श्रेणी का बेहतरीन एप बताया है। इस एप की विशेषता यह है कि इसके एडवांस सर्च फीचर से आप अपनी रेसिपी को सर्च कर उसे मोडिफाई भी कर सकती हैं। एक अन्य फीचर की मदद से आप आसानी से अपनी पसंदीदा रेसिपी को अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर भी कर सकती हैं। यह एप आपको एंड्रॉइड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म के लिए मिल जाएगा। एक एप का दावा है कि उसके पास सबसे बड़ा किचन डेटाबेस है।

Related Articles

Back to top button