एनटीपीसी का मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा
वित्तवर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में प्रमुख ऊर्जा उत्पादन कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने मुनाफे में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का मुनाफा 2,618.17 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 2,338.61 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा
एनटीपीसी ने बंबई स्टॉकएक्सचेंज (बीएसई) को बताया कि चालू वित्त वर्ष पहली तिमाही में उसकी आय 7 प्रतिशत बढ़कर 20,541.93 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 19,220.80 करोड़ रुपये थी।
ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप
कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया, “वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में एनटीपीसी ने 71.60 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समानावधि के दौरान 71.50 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया था।”
कंपनी ने कहा, “इसमें से एनटीपीसी ने खुद से 64.41 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया।”