ज्ञान भंडार

एलजी के7 एलटीई और के10 एलटीई बजट एंड्रॉयड फोन भारत में लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

lg-k7-lte_800x460_51460619238एजेन्सी/ दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने गुरुवार दो नए स्मार्टफोन के10 एलटीई और के7 एलटीई भारत में लॉन्च कर दिए। एलजी के7 एलटीई की कीमत 9,500 रुपये रखी गई है और एलजी के10 एलटीई 13,500 रुपये में मिलेगा। गौरतलब है कि एलजी ने जनवरी महीने में सीईएस ट्रेड शो के मौके पर अपने ‘के’ सीरीज के इनदोनों हैंडसेट को पेश किया था। ज्ञात हो कि इन दोनों हैंडसेट के 3जी वेरिएंट भी हैं जिन्हें भारत में नहीं लॉन्च किया गया है। इसके अलावा भारत में लॉन्च किए गए मॉडल के स्पेसिफिकेशन अंतरराष्ट्रीय मॉडल से थोड़े अलग हैं।

एलजी के7 एलटीई में 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (854×480 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। यह इन-सेल टच टेक्नोलॉजी से लैस है। एलजी के7 एलटीई स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस इस फोन में 1.5 जीबी का रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

एलजी के7 एलटीई का रियर और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन को पावर देने का काम करेगी 2125 एमएएच की बैटरी। डाइमेंशन 142.7 x 72.6 x 8.6 मिलीमीटर है। यह टाइटन, गोल्ड और व्हाइट कलर में मिलेगा।lg-k10-lte_800x600_71460619167

अब बात एलजी के10 एलटीई की। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए मौजूद है 2 जीबी रैम। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला हैंडसेट है। इसमें 5.3 इंच के एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 144.7×73.6×8.7 मिलीमीटर डाइमेंशन वाले इस फोन में मौजूद है 2300 एमएएच की बैटरी। यह व्हाइट, इंडिगो और गोल्ड कलर वेरिेएंट में उपलब्ध होगा।

एलजी के10 एलटीई और एलजी के7 एलटीई में अन्य फ़ीचर के तौर पर 2.5डी आर्क ग्लास डिजाइन व फोटोग्राफी के लिए गेस्चर शॉट, टैप एंड शॉट और गेस्चर इंटरवल शॉट शामिल हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button