एशिया कप से धोनी-धवन-रैना हो सकते हैं टीम से बाहर, इतनी खतरनाक है भारत की संभावित प्लेइंग एकादश…
मित्रों जैसा की आप सभी लोग अवगत होगें कि इन दिनों इंग्लैड दौरे के दौरान कई मुकाबले खेले गये, जिसमें भारतीय टीम की भिड़ंत इंग्लैड से हुई। अभी तक जो भी मुकाबले इन दोनो टीमों में खेले गये वो काफी रोमांचक रहे है। दोनो टीमों की टक्कर बराबरी की रही है। हालांकि भारतीय टीम की वनडे के फाइन में शर्मनाक हार हुई, पर अब टेस्ट मैंच में भारतीय टीम कुछ अच्छा प्रदर्शन करने के लिये उत्सुक है, इस टेस्ट सीरीज के पश्चात एशिया कप खेला जाना है। जिसको लेकर भारतीय टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते है।
आपको बता दें कि आईपीएल के पश्चातइंग्लैंड की घोषणा की गई थी। जिस वजह से भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी व्यस्थ है। हालांकि इन सभी सीरीजें के होते होते विश्वकप 2019 का भी आगाज हो जायेगा, क्योंकि आईपीएल के तुरन्त बाद इसकी भी घोषणा कर दी गई थी। फिलहाल इंग्लैड दौरे पर भारतीय अपना अभिनय दिखा रही है, पर इंग्लैड दौरे के पश्चात एशिया कॅप 2018 की तैयारी की जाने लगी है, जिसके कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी गई है। आपको बता दें कि भारतीय टीम यूएई में आयोजित होने वाली एशिया कप में हिस्सा लेगी। एशिया कप में भारत के अतिरिक्त 5 और टीमें होगी। इस बार का एशिया कप T20 फॉर्मेट पर खेला गया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बार एशिया कप के दौरान पहली बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इंग्लैड दौरे में भारतीय टीम ने कुछ खास खेल अभिनय नही कर पायी थी, इस लिये कुछ दिग्गज खिलाडि़यों को टीम से बाहर किया जा सकता है। इस बार कुछ युवा खिलाडि़यों को अवसर दिया जाने वाला है। जिसके अनुसार सम्भावित टीम कुछ इस प्रकार से है….
भारतीय टीम – ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या,कृनाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यूजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा,पृथ्वी शॉ, विराट कोहली।
उपरोक्त टीम के अनुसार इस बार धोनी, धवन व रैना को टीम से बाहर किया गया है। इस संबंध में आप लोगो की क्या प्रतिक्रियायें है? कमेंट बॉक्स में अपनी महत्वपूर्ण रॉय अवश्य लिखें।