स्पोर्ट्स

Live Asian Games: कुश्ती में दिव्या ने भारत को दिलाया एक और मेडल, लेकिन दीपा कर्माकर ने किया निराश

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में दूसरे दिन की सफलता के बाद भारत के सामने तीसरे दिन कई अहम खेलों में चुनौतियां होगी। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने उम्मीद के अनुरूप कुश्ती का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि निशानेबाजों ने दो रजत पदक जीते साथ-साथ सेपकटकरा में पोडियम स्थान भी सुनिश्चित किया है। अब एशियन गेम्स में तीसरे दिन भारत को इन खेलों में चुनौतियों का सामना करना होगा…

लाइव अपडेट्स

– वुशू- भारत का एक और पदक पक्का। सूर्या सिंह ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह।

– टेनिस- रोहन बोपन्ना-शरण, रामकुमार-नागल और अंकिता रैना क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।

-कुश्ती- महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत की दिव्या काकरान ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। भारत के पदकों की संख्या में हुआ इजाफा। दिव्या सिर्फ ने 1 मिनट 29 सेकंड में टेक्निकल सुपेरिओरिटी के आधार पर चीनी पहलवान को दी मात।

-जिम्नास्टिक- रियो ओलिंपक से सुर्खियां बटोरने वाली दीपा कर्माकर फाइनल के लिए क्वालीफाय भी नहीं कर पाई।

रेगू- इस खेल में भारत ने इतिहास रच दिया। हालांकि सेमीफाइनल में थाइलैंड से 0-2 से हार मिली। मगर ब्रॉन्ज भारत की झोली में आ गया। एशियाड इतिहास में इस खेल में भारत ने पहली बार मेडल जीता।

– भारतीय महिला पहलवान किरण को फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 76 किग्रा वर्ग क्वार्टरफाइनल में किर्गिस्तान की मेदेत काईजी के हाथों 2-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, वह अभी भी मेडल जीतने की दौड़ में बनी हुई हैं। इसके लिए उन्हें रेपचेज का इंतजार करना होगा।

– पुरुषों की ग्रीको रोमन 60 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में ज्ञानेंद्र को उज्बेकिस्तान के बख्रमोव इस्लोमजोन ने 5-0 से हराया। ज्ञानेंद्र की उम्मीदें भी रेपचेज पर टिकी हैं।

– ज्योतिका दत्ता ने फेंसिंग में महिलाओं की एपी व्यक्तिगत के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने थाईलैंड की तखामवोंग विजित्ता को 15-8 के अंतर से मात दी।

– भारत के 37 वर्षीय संजीव राजपूत ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में जीता सिल्वर मेडल।

– भारतीय महिला कबड्डी टीम ने इंडोनेशिया को 54-22 के विशाल अंतर से हराया।

– चंपा मोर्या ने कैनोए एकल महिला की हीट में 9वें स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

– थाईलैंड ने भारतीय महिला टीम को रेगु में 3-0 से हराया।

– मनीष ने पुरुषों की ग्रीको रोमन स्पर्धा के 67 किग्रा वर्ग में जापान के शिमोयामडा सुचिका को 7-3 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

– ज्ञानेंद्र ने थाईलैंड के विरातुल पियाबुठ को पुरुषों की ग्रीको रोमन स्पर्धा के 60 किग्रा वर्ग में 10-2 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

– भारत की श्रेयसी सिंह और लक्ष्य ने मिक्स्ड टीम ट्रैप फाइनल्स में प्रवेश किया। क्वालिफिकेशन राउंड में 142 के स्कोर के साथ यह जोड़ी पांचवें स्थान पर रही।

– फेंसिंग में जस सीरत सिंह को थाईलैंड की थानी कोरावान के हाथों महिलाओं की एपी व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम-32 में 13-15 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

– भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। सौरभ ने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। इसी स्पर्धा में हरियाणा के 29 वर्षीय अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।


– संजीव राजपुत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन के पुरुष फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वह क्वालिफिकेशन राउंड में 1160 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे।

– 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल शुरू हो चुका है। पहले पांच शॉट्स के बाद सौरभ चौधरी दूसरे स्थान पर हैं जबकि अभिषेक वर्मा चौथे स्थान पर हैं।

– वॉलीबॉल में भारतीय महिला टीम को पूल चरण में लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी। विएतनाम ने पूल बी के मैच में भारत को 3-0 (18-25, 22-25, 13-25) सीधे सेटों में हराया।

– रोइंग की महिला जोड़ी स्पर्धा के रेपचेज राउंड में संजुक्ता दुंगदुंग और हरप्रीत कौर की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। फाइनल बी के लिए क्वालिफाई किया।

– संजीव राजपुत ने 50 मीटर राइफल तीन पोजिशन पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड में 859 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

– महिलाओं की -57 किग्रा क्वार्टरफाइनल में भारत की ताइक्वांडो खिलाड़ी कशिश मलिक को चीनी ताइपे की ली अहरियुम के हाथों 8-17 की शिकस्त झेलनी पड़ी।

– ज्ञानदश सिंह मयंगलमबम पुरुषों के ताइजिकुआन ऑल राउंड में 9.59 स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे।

– रोइंग में भारत ने पुरुष लाइटवेट चार के फाइनल्स में क्वालिफाई किया। रेपचेज राउंड में 6:51.88 का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही भारतीय टीम

– ताइक्वांडो में अक्षय कुमार ने पुरुष +80 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने अंतिम-16 में श्रीलंका के फर्नांडो सियाबलपितियागे ब्लैश डी को 13-8 से मात दी।

– वाह, भारत के लिए खुशखबरी। ज्यातिका दत्ता को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीधे अंतिम-16 में प्रवेश दे दिया गया है।

– रोइंग में भारत की संजुक्ता दुंग और हरप्रीत कौर की जोड़ी ने 8:54.67 का समय निकालकर रेपचेज में तीसरा स्थान हासिल किया। संजुक्ता-हरप्रीत महिलाओं की जोड़ी के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहीं।


– पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के दो निशानेबाजों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 16 वर्षीय सौरभ चौधरी शीर्ष पर रहे जबकि भारत के लिए डेब्यू करने वाले अभिषेक वर्मा ने भी क्वालिफाई करने में सफलता हासिल की।

– भारत की ज्योतिका दत्ता ने अपने पूल में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-32 में प्रवेश किया। महिलाओं की एपी व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए पूल सी में शामिल ज्योतिका ने पांच में से चार बाउट जीती।

– फेंसिंग में भारत की जस सीरत सिंह ने महिलाओं की एपी व्यक्तिगत स्पर्धा के अंतिम-32 में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने पूल बी के अपने पांच में से दो बाउट जीते।

– भारत के सौरभ चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में 586 का स्कोर किया और वह शीर्ष पर रहे। सौरभ की उम्र महज 16 साल है।

– भारत के तैराक विर्धवाल खड़े ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अपनी हीट में उन्होंने 23.43 सेकंड्स का समय निकालते हुए क्वालिफाई किया। विर्धवाल का यह समय राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। 9 साल पहले उन्होंने टोक्यो में हुई एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप्स में 22.55 सेकंड्स का समय निकाला था। अब उन्होंने इसमें सुधार कर लिया है।

– – फेंसिंग- महिलाओं की एपी व्यक्तिगत स्पर्धा में ज्योतिका दत्ता ने पूल सी के अपने चार में से तीन मैच जीत लिए हैं।

– फेंसिंग – महिलाओं के एपी व्यक्तिगत स्पर्धा में जस सीरत सिंह ने पूल बी के अपने चौथे में से तीसरा मैच गंवाया।

– ताइक्वांडो- भारत की रोदाली बरुआ अंतिम-16 से आगे नहीं बढ़ सकीं। महिलाओं की महिला +67 किग्रा वर्ग में चीनी ताइपे की मा टिंगशिया के हाथों बरुआ को 0-5 की शिकस्त झेलनी पड़ी।

– रोइंग- भारत के दत्तु भोकनल पुरुषों के सिंगल स्कल्स रेपचेज की हीट में शीर्ष पर रहे। इसका मतलब यह है कि वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

– भारत के अंशुल कोठारी 50 मीटर फ्रीस्टाइल हीट में 23.83 सेकंड्स के समय के साथ शीर्ष पर रहे। हालांकि, उनका फाइनल के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल है।

– भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लगाई जीत की हैट्रिक, श्रीलंका को 26 अंक के विशाल अंतर से दी मात। भारत ने 38-12 के अंतर से जीता मैच।

– भारत के विर्धवाल खड़े ने हीट 5 में 22.43 सेकंड्स का समय निकालते हुए 50 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया है।

– फेंसिंग – भारत की जस सीरत सिंह ने विएतनाम के ट्रान थी थुई ट्रिन को महिलाओं की एपी व्यक्तिगत में ग्रुप बी के मैच में 5-4 से हराया।

Related Articles

Back to top button