एसवाईएल के पानी से ही बुझेगी लोहारू की धरती की प्यास: किरण
लोहारू: पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता श्रीमती किरण चौधरी ने कहा है कि लोहारू की धरती की प्यास एसवाईएल के पानी से ही बुझेगी और एकाध बार दिखावे के लिए नहरों में जो पानी दिया जा रहा है उसका कोई फायदा नहीं है। श्रीमती चौधरी आज यहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीशराम मेचू के संयोजन में आयोजित किसान, मजदूर, व्यापारी जन आक्रोश महापंचायत को संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी पर हमारा हक है और सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे हक में आ चुका है। यदि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से कहकर एसवाईएल का निर्माण करवाते हैं तो हम सब न केवल उसका स्वागत करेंगे अपितु साथ भी देंगे। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व मंत्री वासुदेव शर्मा ने भी महापंचायत को संबोधित किया।
अपने संबोधन में श्रीमती किरण चौधरी ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया और आरोप लगाया कि सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए लोगों को जाति, धर्म के नाम पर बांट रही है। उन्होंने भाजपा सरकार को जुमलों की सरकार करार देते हुए कहा कि जनता इनकी असलियत जान चुकी है और आगे इनके झांसे में नहीं आएगी। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अथक प्रयासों से भिवानी में स्व. चौ. बंसीलाल के नाम पर 400 करोड़ की लागत से बनने वाले मैडिकल कालेज मंजूर करवाया था जिसका शिलान्यास इस सरकार ने राजकीय मैडिकल कालेज के नाम पर किया है। इसी प्रकार उन्होंने पूरे भिवानी-महेन्द्रगढ लोकसभा क्षेत्र को एनसीआर में शामिल करवाया था मगर भाजपा सरकार ने यहां एक भी नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज किसान, मजदूर, व्यापारी व कर्मचारी सहित हर वर्ग के लोग सरकार की नीतियों से दु:खी हैं।