ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड पर चलेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें
लखनऊ। ऐशबाग से सीतापुर रेलखण्ड इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी। इस रूट को छोटी लाइन से बदलकर बड़ी लाइन बिछाने का अमान परिवर्तन कार्य चल रहा है। चार महीने बाद शुरू होने वाले इस रूट पर मेमू और इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें दौड़ेंगी जिससे यात्रा की दूरी कम समय में तय होगी। गौरतलब है कि रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने पहले चरण में ऐशबाग से सीतापुर तक 86 किलोमीटर रेलखंड पर अमान परिवर्तन का काम शुरू कर दिया है। ऐशबाग से पीलीभीत तक अमान परिवर्तन पर करीब 900 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे इस रूट को वैकल्पिक ट्रेन मार्ग के लिए तैयार कर रहा है। जिससे आने वाले समय में सीतापुर होकर दिल्ली के लिए नया रास्ता बन सके। इससे हरदोई और कानपुर होकर चलने वाली ट्रेनों का लोड कम होगा। अमान परिवर्तन के बाद रेल विद्युतीकरण से इस नए रूट पर मेमू और इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों को दौड़ाया जा सकेगा। रेलवे बोर्ड ने डालीगंज से भोजीपुरा-बरेली-कासगंज तक 401 किलोमीटर का रेल विद्युतीकरण का प्रोजेक्ट मंजूर कर लिया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड 343 करोड़ रुपये खर्च करेगा। रेल विद्युतीकरण होने से जहां रेलवे को ईंधन पर खर्च होने वाले राजस्व की बचत होगी। वहीं मेमू ट्रेनें डेढ़ घंटे में सीतापुर तक का सफर पूरा कर सकेंगी।