फीचर्ड
ऑड-ईवन की सफलता के लिए केजरीवाल ने कहा शुक्रिया
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन योजना की सफलता के लिए दिल्ली के लोगों और इस योजना को अमली जामा पहनाने वाले विभागों को शुक्रिया कहा। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि कल से ऑड-ईवन का पालन न करने पर चालान तो नहीं होगा लेकिन ये जो अच्छी आदत आपको पिछले 15 दिनों में लगी है उसे अपनी इच्छा से आगे भी जारी रखें।
उन्होंने बताया कि इस दौरान दिल्ली में प्रदूषण तो कम हुआ ही, साथ ही सड़कों से ट्रैफिक भी कम हो गया। उन्होंने कहा सड़कों पर ट्रैफिक कम होने से लोग काफी खुश हैं और अब उन्हें सड़कों पर कम समय बिताना पड़ता है, जिससे मानसिक शांति भी मिली है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोग ऑड-ईवन से हो रही परेशानी को बर्दाश्त करने को तैयार हैं और चाहते हैं कि योजना को जारी रखा जाए।