ऑयली स्किन के लिए वरदान है मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग हमारी त्वचा का सौंदर्य बढ़ने के लिए सदियों से किया जा रहा है. बहुत ही आसानी से उपलब्ध होने वाली इस चीज से हम अपने चेहरे की रंगत बढ़ सकते हैं और त्वचा संबंधी छोटी तकलीफों को आसानी से मिटा सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी, चेहरे से निकलने वाला अत्यधिक तेल सोख लेती है और मुंहासों और ब्लैकहेड्स को दूर रखती है।
जिनकी त्वचा तेलीय है,उनके लिए मुल्तानी मिट्टी किस वरदान से कम नहीं है. आज हम आपको तेलीय त्वचा के लिए ऐसे फेस पैक के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं और जिसके इस्तेमाल के बाद आपकी तेलीय त्वचा से अतिरिक्त तेल सोख कर आपकी त्वचा पर कसावट आ जायेगी।
2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी एक कटोरी में डालें। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से निकलने वाले अत्यधिक तेल को सोखती है। फिर इसमें पानी और थोड़ा सा गुलाबजल मिला कर पेस्ट बनाएं। गुलाबजल से आपकी स्किन निखर जाएगी। इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाएं जिससे इसमें बिल्कुल भी गांठे ना रहें। आप चाहें तो इस पेस्ट में थोड़ा चंदन पावडर या हल्दी पावडर भी मिक्स कर सकती हैं। इससे चेहरे पर बढियां ग्लो आएगा। फिर इस मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
जब यह पूरी तरह से सूख जाए, तब पैन को ठंडे पानी से धो लें और बाद में एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगा लें।