टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट में एक ही पारी में कुलदीप ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड के चाइनामैन गेंदबाज जॉनी वार्डले की बराबरी की है।
वार्डले के बाद कुलदीप दूसरे ऐसे बायें हाथ के गेंदबाज हैं, जिसने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह सफलता हासिल की है। इस क्लब (बायें हाथ के गेंदबाज) में वह भारत के पहले खिलाड़ी हैं।
इंग्लैंड के चाइनामैन गेंदबाज जॉनी वार्डले ने वर्ष-1955 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उसके खिलाफ एक पारी में 79 रन देकर पांच विकेट झटके थे।
जॉनी के मुकाबले कुलदीप थोड़े महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने सिडनी टेस्ट में पांच विकेट के लिए 100 रन खर्च किए।
कुलदीप ने अपने कॅरियर के पांचवें टेस्ट में दूसरी बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं। पिछले वर्ष गुजरात के राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी कुलदीप ने 119 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
उनके कोच कपिल देव पांडेय ने बताया कि काफी समय से कुलदीप टीम में खेल नहीं रहे थे। इस दौरान उसने अपना सारा फोकस प्रैक्टिस में लगाया। कोच के मुताबिक, कुलदीप मैच से पहले अपने प्रदर्शन को लेकर काफी परेशान थे। उन्होंने फोन पर बातचीत कर कुछ सलाह भी ली थी।